
E9 News बीजिंग: चीन ने दलाईलामा के अरुणाचल प्रदेश के दौरे के विरोध स्वरूप इस प्रदेश की 6 जगहों के नाम अपने दस्तावेजों में बदल दिये हैं । चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत कहता है। चीनी मीडिया के अनुसार यह निर्णय बीजिंग की ओर से विवादित माने जाने वाले क्षेत्र पर अपनी संप्रभुता जताने के मकसद से लिया गया है । ग्लोबल टाइम्स अखबार के अनुसार,चीन के नागरिक उड्डयन मंत्रलय ने 14 अप्रैल को अपनी वेबसाइट पर राज्य परिषद के नियम के अनुसार चीनी,तिब्बती और रोमन वर्णमाला में इन 6 जगहों को दक्षिण तिब्बत में दर्शाया है। अधिकारियों ने रोमन लिपि में इन 6 जगहों का नाम वोगयैनलिंग,मिलारी,कोडेनगारबो री,मैनकुका,बुमा ला और नामकापुबरी बताया है। दलाईलामा के इस माह के पहले सप्ताह में अरुणाचल प्रदेश की यात्र का विरोध करते हुए चीन ने कहा था उनकी इस यात्र से दोनों देशों के रिश्तों पर असर पड़ेगा । ग्लोबल टाइम्स में 6 अप्रैल को छपे एक संपादकीय के अनुसार,श्र्दलाई लामा विवादित क्षेत्र की यात्र पहले भी कर चुके हैं लेकिन इस बार की यात्र दौरा अलग थी क्योंकि उनकी अगवानी भारत के गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने की। श्री रिजिजू ने बाद में चीन की आपत्ति का जवाब देते हुये कहा था कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और चीन को इस संबंध में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है ।
More Stories
आतंकी हमलों के चलते जर्मनी ने बुर्के पर लगाया प्रतिबंध
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 90 दिन अभी और रहेगा नजरबंद
कभी भी किसी भी वक्त छिड़ सकता है युद्ध, जापान पहुंचा फ्रांस का लड़ाकू जहाज