November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

चुनौती के रूप में लेंगे सुकमा के नक्‍सली हमले की घटना : गृहमंत्री राजनाथ सिंह

E9 News,मंडला: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर किए गए नक्‍सली हमले की घटना को चुनौती के रूप में लेंगे. एक कार्यक्रम में भाग लेने आए राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में मृत सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस घटना को हम चुनौती के रूप में लेंगे. मीडिया से बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि हम ध्यान रखेंगे कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. मंगलवार को मैं भी छत्तीसगढ़ जाकर जायजा लूंगा. गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर और सीआरपीएफ के डीजी भी पहुंच रहे हैं. इसके अलावा शहीद जवानों के परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने मंच से ही कहा कि नक्सली घटना के बाद से गृहमंत्री आहत हैं इसलिए पुष्पहारों व फूलों से स्वागत न किया जाए. इसके बाद तुरंत कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई. गृहमंत्री पूरे कार्यक्रम के दौरान शांत और गंभीर बने रहे. उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थीं.