November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

चैत्र चौदस मेला आज से शुरू

E9 News, कुरुक्षेत्र (पायल वालिया) पिहोवा में सरस्वती सरोवर तट पर विश्व प्रसिद्ध चैत्र चौदस मेले रविवार से शुरू हो जाएगा। देश-विदेश के कोने-कोने से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रशासन ने हर तरह के पुख्ता इंतजाम कर लिए है। प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों के लिए मेला क्षेत्र को 8 सेक्टरों में बांट कर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के लिए 700 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। मेले की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मेला प्रशासक व एसडीएम नरेंद्रपाल मलिक ने कहा कि 26 से 28 मार्च तक लगने वाले चैत्र चौदस मेले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष बसें चलाई जाएंगी। मेले के दौरान 28 मार्च तक बिजली की निंरतर सप्लाई रहेगी ओर तीर्थ स्थल के लिए 4 जनरेटर भी रखे गए हैं मेला में विभिन्न प्रदेशों से श्रद्धालु आने शुरू हो गए हैं। प्रमुख स्नान 27 मार्च की रात को चैत्र चौदस लगते ही शुरू होगा और पितरों के निमित पिंडदान करने आए लाखों लोग रात को 12 बजे के बाद पवित्र स्नान व पिंडदान श्राद्ध तर्पण करेंगे।