April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

चैत्र नवरात्र पर पीएम मोदी और सीएम योगी रखेंगे व्रत

E9 News, नई दिल्ली/लखनऊ: आज से चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो गयी है। आज से अगले नौ दिनों तक देवी के नौ रूपों की पूजा चलती रहेगी, देशभर में करोड़ों श्रद्धालु अगले नौ दिनों तक देवी मां की पूजा करते रहेंगे। पीएम मोदी नौ दिन ना तो अन्न खाते हैं ना ही फलाहार करते हैं। हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी का व्रत आज से ही शुरू हो गया है, जबकि यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी का नवरात्र व्रत कल से शुरू होगा. पीएम मोदी और सीएम योगी साल में आने वाले दोनों नवरात्र में व्रत करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को नवरात्र का व्रत रखते हुए चालीस साल हो गए हैं। पूरे नौ दिन मोदी ना तो अन्न खाते हैं ना ही फलाहार करते हैं. वो सिर्फ पानी पीते हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि इन नौ दिनों में वो अपना काम भी करते रहते हैं।
सीएम हाउस में शक्ति साधना करेंगे योगीः देवी मां के इन्हीं करोड़ों भक्तों में से एक यूपी के नए सीएम आदित्यनाथ योगी भी हैं, योगी भी पूरे विधि विधान से नवरात्र का व्रत रखते हैं और देवी मां की पूजा करते हैं। आदित्यनाथ योगी हर साल दोनों नवरात्र का व्रत रखते हैं, ये पहला मौका है जब वो नवरात्र पर गोरखपुर से बाहर रहेंगे। इस बार लखनऊ के सीएम हाउस में ही शक्ति साधना करेंगे।