April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

चोरी के मोटर साइकिल समेत 3 काबू

E9 News, जालंधर ( मनू सभ्रवाल) पुलिस ने नाकाबंदी दौरान शनिवार को चोरी के मोटर साइकिल समेत 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों की पहचान एलियन, राजेश कुमार अौर अजय के रूप में हुई है। यह तीनों बिहार के रहने वाले हैं।  प्रैसवार्ता में पुलिस ने बताया है कि इन युवकों से चोरी की एक मोटर साइकिल अौर 6 मोबाइल बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान इन चोरों ने अपना जुर्म कबूल किया अौर बताया कि गत 20 फरवरी को उन्होंने चानण मोबाइल बस्ती बावा खेल से मोबाइल चुरा कर बिहार में विभिन्न स्थानों पर बेच दिए। पुलिस ने बताया है कि इस चोर गिरोह को बाकी मेबरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम बिहार भेजी जाएगी।