
E9 News, जालंधर (राजेश थापा) स्थानीय थाना सदर जमशेर के इलाके खांबरा में एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। जानकारी देते घर के मालिक मजहर आलम पुत्र राजी आलम ने बताया कि उनके भाई का देहांत हो गया था और वे अपने परिवार सहित गांव गए हुए थे कि पीछे से चोरों ने उनके घर से सामान चुरा लिया। उन्होंने कहा कि वह अपने दोस्त को घर की सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंप कर गए थे। वह ही हर रोज रात को घर में सोता था लेकिन कल रात वह अपने काम से लेट आया तो अपने ही घर में सो गया और उसी रात चोरों ने उनके घर के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जब अगले दिन उनका दोस्त घर पर आया तो देखा कि ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारियों के भी ताले टूटे हुए थे और अलमारी में रखी नगदी और गहने गायब थे। चोर घर से एलसीडी भी चुरा ले गए। मौके पर थाना जमशेर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। फिंगर प्रिंटस की टीम भी पहुंच गई थी और छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरी किए गए सामान की पूरी जानकारी परिवार वालों के वापिस आने के बाद ही मिल सकेगी।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही