April 4, 2025

E9 News

Search for the Truth

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने ग्रामीण को किया अगवा

E9 News, कांकेर. आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मेचानार निवासी चैतूराम ध्रुव को नक्सलियों ने बुधवार रात घर से अगवा कर लिया. करीब के जंगल में रात में पिटाई कर उसकी हत्या की खबर आ रही है, लेकिन शव नहीं मिला है. एसडीओपी आकाश मरकान ने कहा है कि जंगल में ग्रामीण की नक्सली हत्या की सूचना मिली है. पुष्टि करने टीम भेजी गई है. ग्रामीणों के मुताबिक चैतूराम बड़े भाई के साथ कभी नक्सलियों के लिए काम करता था. मोहभंग होने के बाद वह नक्सलियों का साथ छोड़ आम जिंदगी जी रहा था. उसके भाई को नक्सल मामले में जेल हो गई है. बुधवार देर रात हथियारबंद कई नक्सली मेचानार पहुंचे और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए चैतूराम को जबरदस्ती अपने साथ ले गए. गुरुवार सुबह से ग्रामीण व परिजन चैतूराम की तलाश में जुटे रहे, लेकिन वह नहीं मिला. हैं.

दहशत में ग्रामीण ​: आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सल गतिविधियां फिर बढ़ गई हैं. लगभग 6 माह पूर्व हुर्रापिंजोड़ी में 3 ग्रामीणों की हत्या, दुआल गांव में गंगाराम नुरेटी की हत्या और बिलौदी के पास एक ग्रामीण की हत्या से ग्रामीण दहशत में हैं.