November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना

E9 News,मंडी: फुटबाल के अच्छे दिनों की शुरुआत हिमाचल में हो गई है और इसकी झलक मंडी में हुए ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल में देखने को मिल गई है। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ की ओर से  फुटबाल लीग में पठानिया मंडी मास्टर की टीम चुनने के लिए मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान और बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर के मैदान में ट्रायल लिए गए, जिसमें दोनों जगहों पर 142 खिलाडि़यों ने ट्रायल दिया। मंडी में 78 होनहार खिलाडि़यों ने ट्रायल में भाग लिया तो वहीं सुंदरनगर में 64 प्रतिभावान खिलाडि़यों ने ट्रायल में भाग लिया। मंडी और सुंदरनगर दोनों जगहों पर नए खिलाडि़यों के साथ ही नेशनल खेल चुके दो दर्जन से अधिक खिलाडि़यों ने ट्रायल दिया। यही वजह है कि अब निर्णायक मंडल के लिए मंडी की टीम चुनना मुश्किल हो गया है। रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद पड्डल मैदान में फुटबाल उछलना शुरू हो चुके थे। इसके बाद ट्रायल में 78 खिलाडि़यों ने भाग लिया और मैदान पर पसीना बहाने का सिलसिला चलता रहा। मंडी हुए ट्रायल में पठानिया मंडी मास्टर के ऑनर और समाजसेवी हेमराज पठानिया और टीम संरक्षक सुरेंद्र पाल ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की, जबकि जिला खेल अधिकारी मंडी प्रदीप धीमान इस दौरान वशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने किक के साथ ट्रायल शुरू किया। इसके बाद बहुतकनीकी कालेज मैदान सुंदरनगर में दोनों मुख्य अतिथियों के साथ ही तकनीकी शिक्षा उपनिदेशक आईटीआई देवेंद्र राणा रूप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विक्रम पठानिया, प्रधानाचार्य आईटीआई सुंदरनगर रविंद्र बनियाल, विक्रम पठानिया, डैहर आईआटीआई के गु्रप इंस्ट्रक्चर विजय कुमार, डीएफए मंडी के अध्यक्ष लीला विलास, हॉट वेदर एसोसिएशन उपाध्यक्ष केएन तीवारी, डीएफए मंडी से ही जगदीश कुमार राजा, प्रवीण शर्मा, दीप, रोशन अली, सुशांत शर्मा, दीपक गुलेरिया, हरमीत सिंह बिट्टू, खेमचंद शास्त्री, राजू धलारिया और प्रेस क्लब सुंदरनगर के प्रधान सुरेंद्र शर्मा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

सिक्किम के युवा भी पहुंचे 

पड्डल मैदान में ट्रायल न सिर्फ मंडी, बल्कि शिमला के साथ ही सिक्किम प्रदेश के बच्चों ने ट्रायल दिया। अभिलाषी विश्वविद्यालय में सिक्किम से पढ़ रहे छात्र इवान और उसके साथियों ने भी ट्रायल लिया।

विशेषज्ञों की परख

मंडी और सुंदरनगर करवाए गए ट्रायल में फुटबाल के क्षेत्र से वर्षों से जुडे़ हुए छह चेहरों ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इनमें नेशनल फुटबालर रहे चुके हरीश शर्मा, 24 बार संतोष ट्रॉफी खेल चुके सुनील कुमार, नेशनल फुटबालर रह चुके वीरेंद्र सिंह, खेल विभाग मंडी के फुटबाल कोच विक्रम विष्ट, नेशनल फुटबालर रहे विजय पठानिया, डीएफ के कोच इंद्र कुमार और कमल किशोर ने निर्णाय मंडल की भूमिका अदा की।

ट्रायल के लिए दौड़

सुंदरनगर में परीक्षा देने के बाद छात्रों ने ट्रायल दिया। बहुतकनीकी कालेज व सिरडा कालेज के छात्रों ने पेपर देने के बाद मैदान में पहुंच कर ट्रायल दिया। इसी तरह से महावीर पब्लिक स्कूल, बाल स्कूल सुंदरनगर, डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर, बीएसएल मॉडल पब्लिक स्कूल व अन्य स्कूलों से खिलाडि़यों ने ट्रायल दिया।