
E9 News, जालंधर ( मनु सभ्रवाल) चौगिट्टी चौक में मंगलवार शाम बसें बनाने वाली जनता कोच सर्विस में आग लग गई। आग बस में वैल्डिंग करते समय लगी, जिसके बाद एकाएक खड़ी करीब दस बसों को आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही