
E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) जनता दल यूनाइटेड ने पहली बार अपना संयुक्त उम्मीदवार श्रीनगर संसदीय सीट के लिए मैदान में उतारे हैं। जनता दल यूनाइटेड के संयुक्त अध्यक्ष जीएम शाहीन ने कहा कि पार्टी का एजेंडा राज्य के एएफएसपीए, पीएसए और अन्य कठोर कानूनों सहित काले कानूनों को खत्म करना है। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि फारूक अब्दुल्ला को पराजित करना थोड़ा कठिन है, लेकिन नामुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने एजेंडे पर जीत का परचम लहराएगी।
श्रीनगर से साजिद मनुवारदी की रिपोर्ट
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट