
E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग शहर में एक बैंक पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक आतंकी दो थे. सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों के हमले को नाकाम करते हुए एक आतंकी को धर दबोचा, लेकिन दूसरा वहां से फरार होने में कामयाब रहा। इस दौरान आतंकियों की फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक जवान से हथियार भी छीनने की कोशिश की, लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इससे पहले गुरुवार को कुपवाड़ा में सेना के आर्टीलरी बेस पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में कैप्टन समेत तीन जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर हो गए। जबकि तीसरा आतंकी फरार होने में कामयाब रहा।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट