December 3, 2024

E9 News

Search for the Truth

जम्मू: जानवरों को लेकर जा रहे परिवार पर गोरक्षकों हमला, 9 साल की बच्ची से भी मारपीट

E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी): कथित गोरक्षकों के आतंक का एक और मामला सामने आया है. इस हमले 9 वर्ष की बच्ची भी घायल हुई है. अब कथित गोरक्षकों के आंतक की खबर देश के हर कोने से आना शुरु हो गई है. जम्मू कश्मीर में कथित गोरक्षकों ने पांच लोगों पर हमला किया. उसमें एक नौ साल की बच्ची भी घायल हुई है. घटना जम्मू के रेआसी जिले की है. जब पूरा परिवार अपने जानवरों को लेकर पास के तलवारा इलाके जा रहा था. खबर के मुताबिक, उन लोगों को कथित गोरक्षकों ने रास्ते में रोक लिया और उनके साथ मार-पीट शुरू कर दी. घायल लोगों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने मुताबिक एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पांच लोगों की पहचान भी हो गई है. गौरतलब है कि जिन लोगों पर हमला हुआ उन्होंने बताया कि हमला करने वाले उनके सभी जानवरों ( गाय, बकरी, भेड़) को ले गए.

अलवर में भी हुआ था ऐसा हमला : हरियाणा के मेवात की नूह तहसील के रहने वाले पहलू खान को कथित गोरक्षकों उनके साथ मार पीट की. घटना में 55 वर्षीय पहलू खान सहित 5 लोग गंभीर घायल हो गए. बाद में पहलू खान की इलाज के दौरान मौत हो गई.