
E9 News, श्रीनगरःउत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में सेना के कैंप के पास विस्फोट हो गया जिसमें चार बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है। दरअसल ये विस्फोट सोपोर में पजलपोर के खेतों में हुआ और उस समय ये बच्चे वहीं नजदीक में खेल रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से 52 किलोमीटर दूर सोपोर में पजलपोर के खेतों में जब विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में चार बच्चे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने कहा कि जांच कर रहे अर्धसैन्यबलों को लगता है कि बच्चे किसी विस्फोटक को छू कर देख रहे थे जो उन्हें खेत में मिला था और इसी दौरान वो फट गया जिससे ये बच्चे घायल हो गए।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप