
E9 News श्रीनगर: .मुनिवार्डी. जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ जवान की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले पर शिकायत दर्ज कर ली है। सीआरपीएफ ने इस मामले में शिकायत की थी। सीआरपीएफ के कार्यवाहक महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में हमारी शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कानून अपना काम करेगा।’ वहीं डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने भी कहा कि जवानों को पिटने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जवानों ने इस मामले में कितना सब्र रखा यह भी देखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पिटाई करने वाले युवकों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच सूत्रों की माने तो पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला करने वाले युवकों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की संभावना है। इससे पहलसे सीआरपीएफ ने घटना के संबंध में बयान जारी किया था। उन्होंने कहा, ‘यह वायरल वीडियो बडगाम के इलाके का हो सकता है। जिस दिन वहां उपचुनाव था।’ सीआरपीएफ के मुताबिक, ‘जवान ईवीएम की सुरक्षा कर रहे थे, क्योंकि उसे (ईवीएम को) सुरक्षित रखना काफी जरुरी था। ना कि उस युवक को जवाब देना।’सीआरपीएफ ने अपने बयान में कहा कि ‘मार खा रहे जवान ने कोई जवाब नहीं दिया, क्योंकि ईवीएम की सुरक्षा ज़्यादा जरूरी थी, सेना ने कहा, ‘वहां पर जवान कमजोर नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहा है।’ बता दें कि हाल ही में सीआरपीएफ के एक जवान का कश्मीर के युवकों के लात-घूसों का शिकार होने की खबर सामने आई थी। एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे एक जवान पर कश्मीरी युवक लात मार रहे हैं और पत्थर से भी हमला कर रहे हैं।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट