November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

जस्टिन बीवर ने मुफ्त में दिया ऑटो चालक के बेटे को कॉन्सर्ट की गोल्ड क्लास टिकट

E9 News, कनेड़ा :  कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीवर की फैन पूरी दुनिया में मौजूद हैं और मुंबई में भी जस्टिन के फैंस की कमी नहीं है। वह न सिर्फ अपनी आवाज से बल्कि और कई तरीकों से अपने फैन्स को उन्हें और ज्यादा पसंद करने के लिए मजबूर कर देते हैं। जस्टिन बीबर जल्द ही भारत आने वाले हैं और एक बड़ा कॉन्सर्ट करने वाले हैं, जिसकी चर्चा अभी से हो रही है। इसका जमकर प्रमोशन भी किया जा रहा है। इस कंसर्ट का टिकट 75,000 का है और उसे पाने के लिए भी लोग काफी जद्दोजहद कर रहे हैं। ऐसे में मुंबई के 50 साल के एक ऑटो रिक्शा चालक के 22 वर्षीय बेटे का लक चमका है और उसे ये गोल्डन टिकट मुफ्त में मिला है। इस गोल्डन टिकट की कीमत 75,000 रुपये है।  गोल्डन टिकट जीतने वाला ऑटो रिक्शा चालक का बेटा जस्टिन का फैन है और उसने जस्टिन वर्ल्ड टूर के आधिकारिक पृष्ठ पर बीबर के संगीत का प्रशंसक होने से संबंधित पोस्ट किए थे। टूर के आयोजक व्हाइट फॉक्स इंडिया ने इस प्रशंसक की इच्छा को पूरा करते हुए उसे कॉन्सर्ट की गोल्डन टिकट मुफ्त में दे दी। बीबर ने भी यह तय किया था कि यह टिकट ऐसे व्यक्ति को दिया जाएगा जो उनके संगीत का सम्मान करता हो। गोल्डन टिकट पाने वाले इस प्रशंसक को कॉन्सर्ट में बैकस्टेज जाने का मौका मिलेगा। जैन ने कहा, ‘बीबर दूसरों के उपकार में विश्वास रखते हैं। हम कॉन्सर्ट की कमाई का कुछ हिस्सा किसी अच्छे काम में लगाने के लिए गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ शामिल होने पर भी विचार कर रहे हैं।’ बीबर 10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे।