November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

जहां जाने भी से कतराते थे बड़े-बड़े, वहां घुसकर इस अधिकारी ने की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

E9 News, देहरादून: सूबे की राजधानी में शनिवार सुबह बूचड़खानों पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। ये कार्रवाई सुबह करीब चार बजे शहर के अलग-अलग इलाकों में की गई। जिस अधिकारी को बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई है, वह अधिकारी अजय सिंह देहरादून में एसपी सिटी के पद पर तैनात हैं। उनके नेतृत्व में ही बूचड़खानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। कहा जाता है कि जिन बिल्डिगों में ये बूचड़खाने चल रहे थे इन बिल्डिगों में न तो कोई जाने की हिम्मत करता था और न ही जल्द कोई कार्रवाई के लिए कदम बढ़ता था, लेकिन राज्य सरकार ने पुलिस को आदेश दिया और पुलिस ने आदेश दिया जिले के एसपी सिटी अजय सिंह को। एसपी सिटी अजय सिंह को मालूम था कि दिन में कार्रवाई संभव नहीं है क्योंकि वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाएगी और हंगामा होने के आसार भी रहेंगे। लिहाजा उन्होंने प्लान बनाया सुबह उस वक्त का जब पूरा शहर सो रहा हो। शनिवार के दिन कार्रवाई करने के लिए अजय सिंह उन बिल्डिगों में घुसकर कार्रवाई करने लगे जहां सालों से न तो कोई फूड डिपार्टमेंट का अधिकारी लाइसेंस चेक करने के लिए गया था और न ही किसी ने जाने की कोशिश की थी। शहर के 10 से ज्यादा ऐसी जगहों में अजय सिंह ने छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि अजय सिंह पहले भी कई बार बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं।