
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल फास्ट बोलरों में से एक और आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर रहे जहीर खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ सगाई कर ली है। जहीर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फोटों शेयर करके ये जानकारी अपने फैंस को दी। सोमवार को जहीर ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ अपनी सगाई की घोषणा की। जहीर ने ट्विटर पर लिखा, ‘अपनी पत्नी की पसंदों पर कभी मत हंसिए, आप भी उनमें से एक हैं। जीवन भर के साथी एंगेज्ड सागरिका घाटगे’। आपको बता दें कि सागरिका ने 2007 में आई फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में प्रीति सबरवाल के रोल से फेमस हुईं थीं। छोटे पर्दे पर सागरिका ‘फीयर फेक्टर:खतरों के खिलाड़ी (सीजन 6)’ में भी नजर आ चुकी हैं। ‘चक दे इंडिया’ के अलावा सागरिका ‘फॉक्स’, ‘मिले ना मिले हम’, ‘रश’ जैसी फिल्मों भी कर चुकी हैं। जहीर खान इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं हालाकि आईपीएल में जहीर अभी भी खेलते हैं। जहीर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 92 टेस्टों में 311 विकेट और 200 वनडे मैचों में 281 विकेट लिए हैं।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका