April 17, 2025

E9 News

Search for the Truth

जाधव को अभी नहीं दी जायेगी सजा: पाकिस्तान

E9 News इस्लामाबाद:  पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि भारतीय नागरिग कुलभूषण जाधव को अभी तुरंत सजा नहीं दी जायेगी और उसके पास इस सजा के खिलाफ अपील करने के लिये तीन मंच उपलब्ध हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के अनुसार श्री अासिफ ने  पाकिस्तान की संसद में कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसी ‘रा’ के लिये काम करने वाले नौसेना अधिकारी को पिछले वर्ष मार्च में गिरफ्तार किया गया था अौर अदालत में साढे तीन महीने तक उस पर मामला चलने के बाद यह फैसला आया है। उन्होंने कहा कि जाधव पर भारत के लिए जासूसी, पाकिस्तान की अखंडता के खिलाफ काम करने, देश में आतंकवाद को प्रायोजित करने और देश को अस्थिर करने का प्रयास जैसे आरोप सिद्ध हुये हैं।