
E9 News, जालंधर (करन नारंग) जालंधर के जवाहर नगर में क्रिएटिव किड प्ले वे स्कूल की ओपनिंग की गई। इस मौके स्कूल मैं फैंसी ड्रेस, बेबी शो अौर आर्ट कॉम्पीटिशन करवाया गया। जिसमें कई स्कूलों से आए बच्चों ने भाग लिया। बच्चो ने फैंसी ड्रेस और बेबी शो का रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। इस ओपनिंग सेरेमनी में सीमा सोनी, धर्मेंदर कथक मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। स्कूल की मुख्य अध्यापिका मोनिका ने मुख्य मेहमानों और बच्चों के घर वालों का तह दिल से धन्यवाद करते हुए मेहमानों को सम्मानित किया अौर बच्चों को प्राइज दिए।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही