November 23, 2024

E9 News

Search for the Truth

जालंधर में हिन्दुस्तान शिवसेना का गठन

E9 News जालंधर, .रमेश गाबा. आठ राज्यों में अपनी पहचान बना चुकी हिन्दुस्तान शिवसेना ने आज जालंधर में अपनी इकाई का प्रेस वार्ता कर विधिवत गठन किया. इस मौके पर पार्टी के राष्टरीय अध्यक्ष दिल्ली से आए राजिंद्र सिंह राजना ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए घोषणा की कि श्री प्रिंस कोंडल को पाटी्र के पंजाब राज्य उपप्रधान तथा श्री गजेन्द्र पाल सिंह को जिला प्रधान जालंधर, सूरज कुमार को जिला उप प्रधान जालंधर तथा पवन शर्मा को जिला सचिव जालंधर के पद नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया, शेष कार्यकारिणी की घोषणा यह लोग स्वयं जल्द करेंगे. संगठन के मुख्य आदेश को बताते हुए राजिंद्र सिंह राजा ने बताया कि संगठन का मुख्य उददेश्य एसजीपीसी की तर्ज पर हिन्दू मंदिर प्रबंधक एक्ट बनवाकर लागू करवाना है ताकि सभी मंदिरों का संचालन हिन्दू समाज के हाथ में हो साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि हिन्दुत्व की खातिर पिछले 9 वर्षों से जेल में बंद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के अधिकारों की लडाई लडकर उन्हें रिहा कराने का बीडा भी पार्टी ने उठाया है. जिसके क्रम में पार्टी जिन.जिन राज्यों में कार्य कर रही हैं, उन सभी राज्यों में उनकी रिहाई के लिए बंधन मुक्ति यज्ञ कराएं जा रहे हैं और दूसरे चरण में हस्त़ाक्षर अभियान चलाकर प्रधानमंऋी के नाम उनकी रिहाई के लिए ज्ञापन सौंपे जाएंगे. पार्टी अब तक दिल्ली, जम्मू.कश्मीर, पंजाब, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में अपनी इकाईयां गठित कर चुकी हैं. आतंकवाद के मुददे पर पाटी्र अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब में अब आतंकवाद कोई मुददा नहीं है, केन्द्र तथा राजय सरकार आतंकवाद को पूरी तरह से पंजाब से समाप्त कर चुकी है परन्तु ​​िफर भी कुछ नेता अपने निजी स्वार्थ और गनमैन लेने के लिए बार.बार पंजाब में आतंकवाद के मुददे को हवा देकर हिन्दू.सिक्ख भाईचारे को बिगाडने का प्रयास करते रहते हैं. पार्टी बहुत जल्द पूरे पंजाब में अपनी इकाईयां गठित करेंगे.इस मौके पर मौजूद पंजाब प्रभारी सुरजीत सिंह बिल्ला, पंकज लाडी, पवन शर्मा, अजय शर्मा, रोहित कुमार और शुभू, दुंप्पड, रवि कुमार, जतिंद्र पाल सिंह, विपन कुमार व हरी राम आदि उपस्थित थे.