April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

जीएसटी दर विकसित देशों से ज्यादा क्यों : कांग्रेस

E9 News नयी दिल्ली: वस्तु एवं सेवाकर(जीएसटी) को अपनी कल्पना का परिणाम बताते हुए कांग्रेस ने सामान्य उपयोग की वस्तुओं पर कर सीमा 18 फीसदी रखे जाने को लेकर सवाल उठाते हुए आज कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि विकसित और अन्य विकासशील देशों की तुलना में इस दर को ज्यादा क्यों रखा गया है। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने यहां संसद भवन परिसर में पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि इस एकीकृत कर प्रणाली से देश का राजस्व बढ़ेगा, नौकरियों के अवसरों में इजाफा होगा और अर्थव्यवस्था के समक्ष मौजूद चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी।