April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

जीएसटी से महंगाई बढने का खतरा : आनंद शर्मा

E9 News नयी दिल्ली: कांग्रेस के आनंद शर्मा ने आज राज्यसभा में कहा कि वस्तु एवं सेवाकर विधेयक के पारित होने के बाद महंगाई के बढने का खतरा है और लोग अधिक महंगाई को सहन करने की स्थिति में नहीं है। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े पेश किये गये चार विधेयकों पर चर्चा की शुरूआत करते हुये श्री शर्मा ने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य एक सामान्य प्रभावी कर प्रणाली से है जो करदाता के भार को कम कर सके । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सात साल से इस विधेयक को पारित कराना चाहती थी लेकिन वह लोगों को इसके फायदे समझाने में विफल रही ।