
E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) ज्योति चौक के साथ लगते रैणक बाजार में चोरों ने जूतों के शोरूम पर धावा बोलकर लाखों की नकदी गायब कर दी। चोर जाते हुए डीवीआर भी साथ ले गए। परमजीत शू स्टोर के मालिक जसकरण निवासी गुरु गोबिंद सिंह नगर ने बताया कि सुबह 10:00 बजे दुकान खोलने आए तो घटना का पता चला। चोर गले से 400000 रुपय के करीब नकदी ले गए। डीवीआर और उसका अन्य सामान भी ले गए। हैरानीजनक बात यह रही कि ना तो दुकान के ताले टूटे थे और ना ही सेंधमारी हुई। थाना 4 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। मामला किसी भेदी की तरफ से अंजाम दी गई वारदात का लग रहा है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही