
E9 News नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आपराधिक मानहानि मामले में वकील राम जेठमलानी को फीस अदा करने के सरकार के फैसले का बचाव करते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से ध्यान बटाने वाला बताया। श्री सिसोदिया ने आज मथुरा रोड़ स्थित सरकारी निवास पर जनता की गाढ़ी कमाई से निजी मुकदमा लड़ने के लिये मोटी रकम खर्च करने के आरोपों के लपेटे में आयी सरकार पर सफाई देते हुए कहा कि यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ईवीएम विवाद से ध्यान भटकाने के लिये यह मुद्दा उछाल रही है। दिल्ली के तीनों निगमों के 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले आया यह मुद्दा चुनाव प्रचार के अभियान में राजनीतिक दल इसे श्री केजरीवाल सरकार के खिलाफ भी भुना सकते है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका