
E9 News,चंडीगढ़ (ब्यूरो) हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि अध्यापकों को सोमवार को हरियाणा सरकार ने खुशखबरी दी है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कार्यरत अतिथि अध्यापकों के मानदेय में 14.29 प्रतिशत की वृद्धि की है। शिक्षा विभाग के मंत्री रामबिलास ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत लैक्चरार और पीजीटी के मासिक मानेदय को 26000 रुपये से बढ़ाकर 29715 रुपये, मास्टर एवं भाषा अध्यापक (हिंदी/पंजाबी तथा संस्कृत) के मानदेय को 21000 रुपये से बढ़ाकर 24001 रुपये कर दिया है। दूसरी तरफ, प्रदेश सरकार ने जेबीटी अध्यापक और प्राइमरी अध्यापक एवं कला अध्यापकों का मानदेय 19000 रुपये से बढ़ाकर 21715 रुपये कर दिया है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही