
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): टी.वी. एक्टर पार्थ समथान को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 2 मॉडल ने पार्थ के खिलाफ बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में 23 अप्रैल को कम्प्लेंट फाइल की है. पार्थ पर POCSO Act के तहत सेक्शन 8 और 12 लगाया गया है. इस मॉडल का आरोप है कि पार्थ ने शराब के नशे में उनके साथ मिसबिहेव किया है. मॉडल ने यह भी बताया- “मैं और पार्थ कई सालों से दोस्त रहे हैं इसलिए इस बात को ज्यादा बढ़ावा नहीं दिया लेकिन कुछ समय बाद ही मेरे पास पार्थ और उनके दोस्तों के इंसल्टिंग कॉल्स आने शुरू हो गए.इतना ही नहीं वो उनसे गलत डिमांड किया करते थे.” इसलिए उन्होंने ये एक्शन लिया है. मॉडल बताती हैं ” पार्थ ने भी पहले भी कई बार उनसे नजदीकियां बढ़ाने की बता कही, पर मैंने पोलाइटली मना कर दिया था.” बता दें कि पार्थ पर कुछ साल पहले भी एक और मॉडल गलत बर्ताव करने का आरोप लगा चुकी है.
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत