December 3, 2024

E9 News

Search for the Truth

ट्रम्प ने यूएस के सर्जन जनरल पद से मूर्ति को हटाकर सिल्विया को नियुक्त किया

E9 News,वॉशिंगटन (ब्यूरो ) : ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ने यूएस के सर्जन जनरल विवेक एच मूर्ति (39) को उनके पद से हटा दिया है। मूर्ति के स्थान पर उनकी डिप्टी, रीयर एडमिरल सिल्विया ट्रेंट-एडम्स को रखा गया है। सिल्विया पहली नर्स हैं जिन्हें सर्जन जनरल बनाया गया है। मूर्ति को बराक ओबामा ने 19 वां सर्जन जनरल नियुक्त किया था। हटाने की वजह स्पष्ट नहीं है। शुक्रवार को यूएस एडमिस्ट्रेशन ने एक प्रेस रिलीज कर मूर्ति को हटाए जाने की सुचना दी। इसमें कहा कि ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन में चीजों को आसानी से चलाने के लिए यह परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा मूर्ति को हटाने की और कोई वजह स्पष्ट नहीं है पद से हटाए जाने के बाद भी मूर्ति यूएस पब्लिक हेल्थ सर्विस कमीशंड कॉर्प्स के सदस्य बने रहेंगे। उनकी डिप्टी रही ट्रेंट-एडम्स एक्टिंग सर्जन जनरल के तौर पर काम करेंगी।मूर्ति का बचपन यूके में बीता। उन्होंने हार्वर्ड कॉलेज और येले यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन एंड बिजनेस से ग्रेजुएशन किया था। मूर्ति भारत से जुड़े हैं। उन्होंने एचआईवी और एड्स एजुकेशनल प्रोग्राम के तहत काम किया। ट्रेंट-एडम्स ने हैम्पटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने नर्सिंग और हेल्थ पॉलिसी में मास्टर ऑफ साइंस के साथ डॉक्टर की डिग्री हासिल की है। मूर्ति ने ट्वीट कर कहा, थैंक्स अमेरिका  मूर्ति ने ट्वीट कर कहा है, जिंदगी भर के लिए यह सम्मान देने के लिए अमेरिका को थैंक्स।