April 4, 2025

E9 News

Search for the Truth

ट्रिपल तलाक के खिलाफ आगे बढ़े मुस्लिम समाज के लोगः पीएम मोदी

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो)  देशभर में ट्रिपल तलाक पर चर्चा है और इस बीच पीएम मोदी ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि वो इसके खिलाफ सामने आएं. पीएम ने शनिवार को बासवा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक के खिलाफ हैं .मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम समाज से कुछ प्रबुद्ध लोग आगे आएंगे और मुस्लिम समाज की बेटियों के साथ जो गुजर रही है उससे उनको राहत दिलाएंगे. उनके इस कदम से वो दुनियाभर के मुस्लिमों को रास्ता दिखाएंगे. पीएम ने कहा कि तीन तलाक को राजनीति के दायरे में ना आने दें और समाज के अंदर से खुद रास्ता निकालें. इससे पहले पीएम ने कहा कि भारत की इतिहास सिर्फ हार, गुलामी, गरीबी के अलावा सांप और नेवले की लड़ाई का नहीं रहा है. भारत ने सत्याग्रह, गुड गवर्नेंस का संदेश दुनिया को दिया है.