
E9 News, वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया पर अपने हमलों को और तेज करते हुए एक ट्वीट में प्रेस को ‘अमेरिकी लोगों का दुश्मन’ करार दिया है।फ्लोरिडा के मार-ए-लागो स्थित अपने घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही ट्रंप ने ट्विटर पर मीडिया के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। ट्रंप लगातार तीसरा सप्ताहांत बिताने यहां पहुंचे हैं। ट्रंप ने लिखा, ‘ फेक न्यूज’ मीडिया (नाकाम हो रहे एनवायटाइम्स, एनबीसीन्यूज, एबीसी, सीबीएस, सीएनएन) मेरा दुश्मन नहीं है, यह अमेरिकी लोगों का दुश्मन है।’ ट्रंप ने पहले एक ट्वीट में न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, एनबीसी ‘और अन्य कई’ मीडिया संस्थान को निशाना बनाया था जिसके अंत में उन्होंने ‘घटिया’ लिखते हुए विस्मयादिबोधक चिह्न लगाया था। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने इस ट्वीट को हटाते हुए दोबारा इसे पोस्ट किया जिसमें उनके ‘दुश्मनों’ की काली सूची में दो अन्य नाम शामिल थे।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका