
E9 News पटना/लखनऊ: अभी यूपी में योगी आदित्यनाथ को सीएम बने चंद दिन ही हुए हैं लेकिन उनके फैसलों से जनता खुश है। जनता को योगी के द्वारा लिए गए फैसलों में लाभ दिख रहा है। तो दूसरी तरफ कभी पोस्टर तो कभी गानों में सीएम योगी छाए हुए है। दरअसल योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से उनके नाम के भोजपुरी गाने बिहार में सबकी जुबान पर चढ़ गए है। योगी की सबसे ज्यादा दीवानी इस समय भोजपुरी संगीत इंडस्ट्री हो रखी है। भोजपुरी में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से कई गाने बनाये गए जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। योगी आदित्यनाथ द्वारा एंटी रोमियो स्कॉड की तैनाती पर भी एक संगीत वीडियो बनाया गया है जिसके बोल हैं ‘लागी झटका जोर के…फुल एक्शन में बा योगी सरकार।’ लोग इन गानों को बेहद पसंद कर रहे है और ये गाने खूब शेयर भी किये जा रहे हैं।एक और गाना ‘दिल से वेलकमबा जोगी आदितनाथ जी के यूपी के सीएम बन गईले, हो अच्छा भईले…’ पूर्वी उत्तर प्रदेश में ये गानों लोगों की पसंद बना हुआ है।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला