
E9 News देहरादून: हर घर में हो शौचालय इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय ने शौचायल निर्माण की धनराशि बढ़ाने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी इसको लेकर राज्य सरकार केंद्र से बात करेगी। ये फैसला आगामी कैबिनेट में लिया जाएगा। प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है। शहरी विकास मंत्रालय ने एक बड़ा निर्णय लिया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालयों की धनराशि बढ़ाए जाने के लिए सरकार आगामी कैबिनेट में फैसला लेगी। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि जो धनराशि अभी तक दी जा रही है वो बहुत कम है। उन्होंने कहा कि इस धन राशि को कैसे बढ़ाएं इसके लिए प्रदेश सरकार भारत सरकार से बात करेगी।गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में शौचालयों को बनाने के लिए 5 हजार रूपए दिए जाते थे जबकि ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालयों के लिए आठ हजार दिए जाते थे। जिसमें केंद्र सरकार 4 हजार रुपए देती थी जबकि राज्य सरकार एक हजार रूपए का सहयोग करती थी। अब अगर सबकुछ ठीक रहा और राज्य सरकार की मंशा को केंद्र का साथ मिल गया तो घर घर में शौचालय का सपना साकार हो सकेगा।
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है