
E9 News अजमेर: राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन को तीन तलाक और गौमांस के मामले में दिया बयान तब भारी पड़ गया जब उनके भाई ने उन्हें पद से हटाकर खुद को दरगाह दीवान घाेषित कर दिया। छोटे कुल की रस्म के साथ अनौपचारिक रूप से संपन्न हुए 805 वें सालाना उर्स के बाद गत देर रात ख्वाजा साहब के वंशज,सज्जदानशीन और दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन और उनके भाई सैयद अलाद्दुन अलीमी के बीच “दरगाह दीवान की गद्दी ” को लेकर विवाद गहरा गया है। अलीमी ने देर रात तलख तेवर दिखाते हुए दरगाह दीवान आबेदीन को दीवान पद हटाने का दावा किया है और बगावत करते हुए स्वयं को दरगाह दीवान घोषित कर दिया है जिससे स्थानीय मुस्लिम समाज में रातो रात खलबली मच गई
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी