
E9 News, लखनऊ (ब्यूरो) सूबे की योगी सरकार ने तीन तलाक पर बहुत अहम फैसला लिया है। यूपी सरकार उन सभी महिलाओं को कानूनी और दूसरी सरकारी मदद देंगी जो तीन तलाक के मामले से पीड़ित हैं। साथ ही सरकार सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में मुस्लिम महिलाओं का पक्ष रखने के लिए मशविरा भी कर रही है। प्रदेश की महिला विकास एवं बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बुधवार मुस्लिम महिलाओं से मुलाकात के बाद ये घोषणा की है। मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को यूपी सरकार मदद देगी। इसके लिए रानी लक्ष्मी बाई कोश से भी इन महिलाओं को मदद दी जाएगी। यही नहीं सभी धर्मों की महिलाओं की मदद के लिए रानी लक्ष्मीबाई कोश खोला जाएगा। डॉ जोशी के मुताबिक इसके अलावा तीन तलाक मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने की तैयारी भी यूपी सरकार कर रही है। इसके लिए प्रदेश की सभी महिला मंत्रियों के साथ तमाम सामाजिक संगठनों और मुस्लिम महिलाओं के साथ बैठक जारी है। दो हफ्ते में इसको लेकर एक रिपोर्ट तैयार हो जाएगी।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला