April 9, 2025

E9 News

Search for the Truth

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत

E9 News, ग्वालियरः  तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने से 18 साल के युवक की मौत हो गई वहीं उसके साथ बैठी युवती घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक काविल स्याल पुत्र मनीष स्याल (18 वर्ष) अपनी क्लासमेट संजना जैन निवासी शिंदे की छावनी के साथ आईटीएम यूनिवर्सिटी में टीचर से मिलने जा रहे थे। अभी उनकी कार लखनौती के पास पहुंची थी कि कार से युवक काविल स्याल का नियंत्रण हट गया और तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में काविल की मौत हो गई वहीं संजना बुरी तरह घायल हो गई। मौके पर राहगीरों ने दोनों को कार से निकलकर अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने काविल को मृत घोषित कर दिया और संजना को इलाज के लिए भर्ती कर लिया है।