November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

त्रिवेंद्र कैबिनेट का फैसला जनता को नहीं आया रास, सोशल मीडिया पर खिंचाई

E9 News, देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने जिस तरह से शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए स्टेट मार्गों को जिला मार्ग घोषित किया है, उसकी चारों तरफ निंदा हो रही है। त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में सोशल मीडिया भरा पड़ा है। दरअसल, शुक्रवार को त्रिवेंद्र सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में शराब नीति को लेकर यह फैसला लिया था कि उत्तराखंड के 64 स्टेट हाईवे को सरकार जिला मार्ग घोषित कर देगी यानी इन 64 मार्गों में जो शराब की दुकानें होंगी उनको सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिफ्ट नहीं किया जाएगा। इन मार्गों पर लगभग 176 शराब की दुकानें हैं जो अब ना तो बंद होंगी और ना ही इनको अपनी जगहों से हटाया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध जारी है। हालांकि, सरकार ने इस मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाने के लिए तड़के ही देहरादून में बूचड़खानों पर कार्रवाई का आदेश दिया लेकिन सोशल मीडिया तो मानो शराब नीति को लेकर और सरकार के फैसले को लेकर ही चर्चा करना चाहता है।