
E9 News देहरादून: सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पहली बार आरएसएस के पदाधिरियों से मुलाकात की। हालांकि ये मुलाकात औपचारिक बताई जा रही है लेकिन संघ पदाधिकारियों के साथ सीएम त्रिवेन्द्र की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। तकरीबन दो घंटे चली संघ नेताओं के साथ इस मुलाकात में सरकार के अभी तक के फीडबैक पर चर्चा हुई। जिसमें संघ नेताओं ने त्रिवेन्द्र को राज्य में बेहतर काम करने को कहा है। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, सह महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री संजय कुमार समेत प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और संघ के बड़े नेता मौजूद थे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि संघ नेताओं की ये मुलाकात औपचारिक मुलाकात थी क्योंकि सरकार बनने के बाद संघ नेता पहली बार मिले हैं जिसमें कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई है।
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है