April 4, 2025

E9 News

Search for the Truth

थाना एक की पुलिस ने सात पेटी शराब सहित एक व्यक्ति धरा

E9 News, जालंधर (मनोज शर्मा) जालंधर-थाना एक कि पुलिस ने सात पेटी शराब सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। जानकारी देते हुए एसीपी नवनीत सिंह माहल ने बताया कि थाना प्रभारी नवदीप सिंह की अगुवाई में एचसी नरिंदर कुमार पुलिस पार्टी के साथ भगत सिंह कॉलोनी मौजूद था कि फैक्टरियाँ वाली गली के मोड़ से एक लाल रंग की मारुति कार जिसे विनय सेठ उर्फ लवली पुत्र सुरिंदर सेठ निवासी भगत सिंह कॉलोनी चला रहा था को रोका और तलाशी लेने पर उसमें से 7 पेटी इम्पीरियल ब्लू बरामद हुई। जिसके बारे में आरोपी कोई तसल्लीबख्श जवाब नहीं दे सका।आरोपी पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।