
E9 News, अमृतसर (ब्यूरो) शहर के एक अकाली नेता ने मामूली सी बात पर एक महिला की पिटाई कर दी। जब महिला शिकायत करने के लिए थाने पहुंची तो पुलिस वाले बोले थप्पड़ ही तो मारा है, इज्जत तो नहीं लूटी। इतना हल्ला क्यों मचा रही हो? बात जब मीडिया तक पहुंची तो आनन-फानन में पुलिस ने तीन आरोपियों में एक को पकड़ कर हवालात में डाल दिया जबकि बाकी दो आरोपी पीड़ित परिवार की बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकियां दे रहे हैं। मामला है शहर के मोहकमपुरा थाने का जब बीते शुक्रवार देर शाम थाने के अधीन आते न्यू राजेश नगर निवासी आशा देवी को मुहल्ले के अकाली समर्थक नेता के परिवार ने मामूली बात पर जहां पिटाई की वहीं पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बजाए पीड़ित महिला से यह कहा कि थप्पड़ तो ही मारा है, इज्जत तो नहीं लूटी। इतना हल्ला क्यों मचा रही हो। बता दें कि पुलिस का यह दावा है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। इसके पहले पुलिस पीड़ित महिला पर दबाव बना रही थी कि वो मामला रफा-दफा कर ले।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही