
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) : एक बार फिर दिल्ली रात के समय अपराध की रही। दिल्ली के पश्चिम विहार के मियांवाली इलाके में गैंगवॉर में एक ASI समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक कांस्टेबल जख्मी हुआ।(नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक जंग की तैयारी, डोभाल लेंगे बैठक) दिल्ली पुलिस के अनुसार बवाना का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र अपने दोस्त अरुण, एएसआई विजय और कांस्टेबल कुलदीप के साथ कार में बैठे हुआ था । रात के करीब सवा ग्यारह बजे थे। तभी वहां कुछ बदमाश पहुंचे और भूपेंद्र की कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमे भूपेंद्र, उसके दोस्त अरुण और ASI विजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कांस्टेबल कुलदीप घायल हो गया। मृतक भूपेंद्र पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज थे।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत