November 23, 2024

E9 News

Search for the Truth

दिल्ली पुलिस ने अफगानी ब्लैकमेलर को किया गिरफ्तार

E9 News, नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को धर दबोचा है, जो महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने अफगानिस्तान के नागरिक हमीदुल्लाह को गिरफ्तार किया है, जिसपर विदेशी महिलाओं को ब्लैकमेल करने का आरोप है। खुद को अफगानिस्तान के एक बैंक का शेयर होल्डर बताने वाले हामिदुल्लाह ने सबसे पहले अमेरिका की रहने वाली एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती की फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। जब महिला उसके जाल में फंस गई तो उसे शादी का झांसा देकर एक फाइव स्टार होटल में बुलाया। वहां हमीदुल्लाह ने महिला के साथ खुद की कुछ अंतरंग तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली। इन्हीं तस्वीरों के जरिये हमीदुल्लाह ने महिला को धमकाना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। खुद को कैसेनोवा यानि इश्कबाज कहने वाला हमीदुल्लाह ब्लैकमेलिंग और जालसाजी के खेल को अंजाम देने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का सहारा लेता था।
विदेशी महिला ने जब अपने साथ हो रही इस ब्लैकमेलिंग की शिकायत पुलिस में करने की बात कही तो हमीदुल्लाह ने महिला को धमकी दी कि उसे आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के केस फंसा देगा। साथ ही हमीदुल्लाह ने पुलिस को शिकायत करने पर उसका चेहरा एसिड से जलाने की धमकी भी दी. लेकिन जब विदेशी महिला हमीदुल्लाह की ब्लैकमेलिंग और धमकियों से तंग आ गई तो उसने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में शिकायत की। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने हमीदुल्लाह को दिल्ली के हयात होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच ने हमीदुल्लाह के पास से एक आईफोन, एक ऑडी ए-थ्री कार, पासपोर्ट, महिलाओं से ऐंठे हुए पैसों से खरीदी गई प्रॉपर्टी और ज्वेलरी भी बरामद की। फिलहाल क्राइम ब्रांच इसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और ये जानने में लगी है कि आरोपी ने इसी तरीके से कितनी महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है।