
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर हमला हुआ है. यह हमला उनके 159 नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर रविवार रात हुआ. घटना के वक्त तिवारी अपने घर पर नहीं थे. हमले के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना से नाराज तिवारी ने आशंका जताई है कि हमलावरों को पुलिस का समर्थन हासिल था. जानकारी के अनुसार एक रोड रेज की घटना के बाद मनोज तिवारी के घर रात 10 बजे के आसपास कुछ लोगों ने हमला कर दिया. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह एक जानलेवा हमला था जिसमें मेरे दो लोग घायल हुए हैं. यह एक बड़ा षडयंत्र नजर आ रहा है, जो पुलिस के समर्थन से हुआ. किसी को भी माफ नहीं किया जाना चाहिए. पुलिस के अनुसार रविवार रात मनोज तिवारी के घर पास एक मोड़ पर तिवारी के स्टाफ की गाड़ी अन्य कार से भिड़ गई. टक्कर मामूली थी लेकिन इस पर कहासुनी हो गई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मुझे नहीं पता हमलावरों की हमले के पीछे क्या सोच थी लेकिन वो काफी दुर्व्यवहार कर रहे थे और पुलिस से भी नहीं डर रहे थे. उनकी संख्या 7-8 थी. फिलहाल पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत