April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

दिल्ली में भयानक सड़क हादसा, 12 साल के बच्चे ने फुटपाथ पर चढ़ाई गाड़ी

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास फुटपाथ पर सो रहे कई लोगों को एक तेज रफ्तार आई-20 कार ने कुचल दिया. एक की मौके पर ही मौत हो गई है. कार चलाने वाले को मौके से ही पकड़ लिया गया है. कहा जा रहा है कि कार चालक डीपीएस मथुरा का पढ़ा है. बताया जा रहा है कि कार चालक तेजी से कार चला रहा था जिसकी वजह से वह नियंत्रण खो बैठा और फुटपाथ पर चढ़ा दी. घटना के तुरंत बाद आस पास के लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कार चालक नाबालिग तो नहीं है. इसके अलावा पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि चालक ने कहीं शराब तो नहीं पी रखी थी.