April 25, 2025

E9 News

Search for the Truth

दिव्यांगों ने विधानसभा के बाहर बोला हल्ला, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

E9 News, शिमला (कीर्ति कौशल) मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के तमाम आश्वासनों के बाद भी प्रदेश के दृष्टिबाधितों की मांगे पूरी नहीं की जा रहीं इसलिए मजबूरन राष्ट्रीय दृष्टिबाधित परिसंघ हिमाचल शाखा को आज सड़क पर आना पड़ा। दृष्टिबाधितों ने आज विधानसभा के बाहर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदेश के दृष्टिबाधित लोग रोजगार में आरक्षण और अन्य मांगों पर पहले भी कई महीनों तक हड़ताल कर चुके है लेकिन हर बार उन्हें केवल कोरे आश्वासन ही मिले हैं। दृष्टिहीनों ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। बता दें कि पिछली बार मुख्यमंत्री के आश्वसन के बाद परिसंघ ने हड़ताल छोड़ी थी। आश्वासन के मुताबिक पंद्रह दिनों के भीतर उनकी मांगे जानी थी। बाबजूद मुख्यमंत्री के आश्वसन के आज तक अफसरशाही की लेटलतीफी के कारण मांगो को धरातल पर लागु नहीं किया गया है, मजबूरन आज फिर दृष्टिहीनों को सरकार को जगाने के लिए विधानसभा आना पड़ा।