
E9 News, जालंधर (मनु सभ्रवाल) स्थानीय गांव खांबरा में एक घर में पिछले दिनों चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के वक्त घर मालिक घर पर मौजूद नहीं थे। आज जब वे वापिस आए तो उन्होंने देखा कि चोर घर से लाखों का सामान चुरा ले गए थे जिसमें सोने-चांदी के गहने, कपड़े, बर्तन, एलईडी और अन्य कीमती सामान ले गए थे। मकान मालिक अजहर आलम ने कहा कि उनका काफी नुक्सान हो गया है। मौके पर थाना सदर जमशेर प्रभारी नरेश जोशी ने खुलासा किया कि चोर दीवार फांदकर घर में नहीं घसे बल्कि गेट खोलकर घर में आए। पुलिस अधिकारियों ने मकान मालिक को आश्वासन दिलाया कि वे जल्द ही चोरों को काबू कर लेंगे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी प्रवासी सैल के वाइस चेयरमैन जब्बार खान मौजूद रहे।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही