April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

दीवार फांद कर घर से उड़ाए लाखों रुपये

E9 News, जालंधर (मनु सभ्रवाल) स्थानीय गांव खांबरा में एक घर में पिछले दिनों चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के वक्त घर मालिक घर पर मौजूद नहीं थे। आज जब वे वापिस आए तो उन्होंने देखा कि चोर घर से लाखों का सामान चुरा ले गए थे जिसमें सोने-चांदी के गहने, कपड़े, बर्तन, एलईडी और अन्य कीमती सामान ले गए थे। मकान मालिक अजहर आलम ने कहा कि उनका काफी नुक्सान हो गया है। मौके पर थाना सदर जमशेर प्रभारी नरेश जोशी ने खुलासा किया कि चोर दीवार फांदकर घर में नहीं घसे बल्कि गेट खोलकर घर में आए। पुलिस अधिकारियों ने मकान मालिक को आश्वासन दिलाया कि वे जल्द ही चोरों को काबू कर लेंगे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी प्रवासी सैल के वाइस चेयरमैन जब्बार खान मौजूद रहे।