
E9 News लखनऊ: नवाबों के शहर लखनऊ में सबसे महंगी मार्केट हजरतगंज के व्यापारियों को अब पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा किराया अदा करना होगा। अब जिसका जितना कवर एरिया होगा उसको अब उतना ही अधिक किराया चुकाना होगा। इतना ही नहीं, नई दर के हिसाब से बकाया राशि जुर्माना सहित वसूली जाएगी। ये मामला उन लोगो पर लागू होगा है जो शत्रु सम्पति पर बहुत सालो से रह रहे थे। इस बाजार में ऐसी कई दुकानों, जिनके मालिकों की जेबें ढ़ीली हो सकती है। कुछ ऐसा ही है भाजपा नेता सुधीर हलवासिया के साथ, जो अब तक सिर्फ 647 रुपए किराया दे रहे थे, लेकिन अब मौजूद समय में उन्हें 15,14,700 रुपए देने होंगे। न सिर्फ हलवसिया बल्कि गंज के अन्य दुकानदारों को भी इसी तरह पहले के मुकाबले कई गुना धनराशि अब देनी होगी। गंज चौराहे पर स्थित रॉयल कैफे को 1532 रुपये की जगह अब 94,060 रुपए चुकाने होंगे। इसी तरह कोहली ब्रदर्स को 255 की बजाय 61,810 और कपूर होटल को 8,800 की बजाय 66,758 रुपये देने होंगे। इस तरह अभी हजरतगंज क्षेत्र में शत्रु संपत्तियों पर काबिज 47 किरायेदारों का नया किराया निर्धारित किया गया। जिन्हें अगले महीने से नई दरों पर भुगतान करना होगा। एसडीएम सदर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के मुताबिक शत्रु संपत्तियों पर काबिज किरायेदारों की नई दर का जो प्रस्ताव बनाया गया है। उसे डीएम के साथ शत्रु संपत्ति अभिरक्षण ऑफिस, मुंबई को भेजा जा रहा है। जिसकी मंजूरी मिलते ही अगले महीने से यह लागू हो जाएगा।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला