
E9 News, तलवंडी साबो (ब्यूरो) तलवंडी साबो रोड पर भयानक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। उक्त हादसा कार तथा दूध के टैंकर की टक्कर के चलते हुआ। जानकारी के अनुसार तलवंडी साबों-भटिंडा रोड पर कार तथा दूध के टैंकर में भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई,जबकि 10 के करीब लोग घायल हो गए। मौत का शिकार बने कार सवार किसी के भोग में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही