April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

दो करोड़ रुपये ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ : शास्त्री

E9 News मुंबई:  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और निदेशक रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (बीसीसीआई) द्वारा खिलाड़ियों के वार्षिक अनुबंध की राशि बढ़ाने को अपर्याप्त मानते हुये इसे ऊंट के मुंह में जीरे के समान बताया है। बीसीसीआई ने दो सप्ताह पहले ही ए ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को दो करोड़, बी ग्रेड वालों को एक करोड़ और सी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये देने का फैसला लिया था।