
E9 News, जालंधर (मनु सभ्रवाल) सी आई ए स्टॉफ देहाती पुलिस ने 2 किलो अफीम सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। यह व्यक्ति राजस्थान से होशियारपुर सप्लाई देने जा रहा था। डी एस पी सुरिंदर मोहन ,एस एच ओ, सी आई ऐ स्टाफ हरिंदर गिल ने पकड़े गए दोषी कि पहचान नीरज निवासी राजस्थान के रूप मे बताई है। दोषी को आदमपुर के खुर्दपुर से काबू किया है, जो पैदल ही नहर के रासते से होशियारपुर जा रहा था ।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही