April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

दो सालों में आधा हुआ AAP का वोट शेयर, बीजेपी को बड़ी बढ़त

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव 2017 के वोटों की गिनती चल रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को तीनों एमसीडी में बहुमत मिलता दिख रहा है। बीजेपी 270 में से 176 वार्ड्स में आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर अब आप आ गई है। वहीं अब कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली गई है। MCD चुनाव के लिए 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इसमें कुल 272 में से 270 वार्ड में वोटिंग हुई थी। जिन दो वार्ड पर फिलहाल वोटिंग नहीं हुआ है उसमें सराय पीपल थाला और मौजपुर शामिल है। दोनों पर अगले महीने चुनाव होगा।