
E9 News जयपुर: बस्सी तहसील के बसवा क्षेत्र में 2000, 500 व 100 के नोटों को स्कैन कर रंगीन प्रिंटर से नकली नोट बनाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक लाख 78 हजार के कीमत के नकली नोट बरामद किए हैं। इस गिरोह के सरगना छोटे लाल उर्फ छोटू लाल माली बाइक से जाली नोट लेकर गुड़ा चन्दरजी सरकारी स्कूल के पास किसी व्यक्ति को डिलीवरी देने जा रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली थी। इस पर थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस ने छोटे लाल के साथ मुकेश उर्फ राम सिंह निवासी, सलीम, धनराज मीणा और रामकल्याण को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से दो हजार रुपए के 26 नोट और सौ रुपए के तीन नोट मिले हैं। छोटेलाल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके साथी मुकेश बावरिया के साथ 52 फुट हनुमान मंदिर के पीछे किराए पर मकान ले रखा है। यहां पर रंगीन फोटो कॉपी की मदद से असली नोट को स्कैन कर प्रिंट करने का काम करते हैं। वे रंगीन फोटो स्टेट मशीन से नोट बनाते हैं।
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी